केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पंजाब में खाद्यान्न की आवाजाही की समीक्षा के लिए एफसीआई के साथ बैठक की

केंद्रीय मंत्री बिट्टू ने पंजाब में खाद्यान्न की आवाजाही की समीक्षा के लिए एफसीआई के साथ बैठक की

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 08:07 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 08:07 PM IST

चंडीगड़, 27 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को यहां भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारियों के साथ पंजाब में खाद्यान्न की आवाजाही और खरीद की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। रविवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

यह बैठक 2024-25 के खरीफ विपणन सत्र और पंजाब में धान की खरीद, प्रबंधन और भंडारण को लेकर चल रही चिंताओं की पृष्ठभूमि में हुई।

बयान के अनुसार, यह बैठक पंजाब के कृषि क्षेत्र को समर्थन देने और किसानों का कल्याण सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और रेल मंत्री द्वारा आयोजित बैठक में पंजाब एफसीआई के महाप्रबंधक बी श्रीनिवासन और अन्य वरिष्ठ एफसीआई अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने मंत्री को धान की खरीद और भंडारण की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी।

बयान के अनुसार, उन्होंने बताया कि इस सीजन में पंजाब की धान खरीद 186 लाख टन तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें से लगभग 49.88 लाख टन की खरीद पहले ही हो चुकी है।

बयान के अनुसार, पंजाब में इस समय 174 लाख टन की कुल भंडारण क्षमता है, जिसमें 124 लाख टन की एफसीआई के स्वामित्व वाली भंडारण क्षमता और राज्य एजेंसियों की अतिरिक्त 49 लाख टन क्षमता शामिल है।

इस समय पंजाब में 116.20 लाख टन चावल और 58.07 लाख टन गेहूं यानी कुल 174.27 लाख टन भंडारण है।

बैठक के बाद बिट्टू ने कहा कि पंजाब से उपज को बाहर ले जाने के लिए पर्याप्त प्रयास किए जा रहे हैं। अप्रैल से अक्टूबर तक राज्य से 95.16 लाख टन चावल और गेहूं की ढुलाई की गई, जिससे राज्य में अतिरिक्त भंडारण क्षमता मुक्त हुई।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय