केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि: एसआईसीसीआई

केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि: एसआईसीसीआई

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 12:16 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 12:16 PM IST

सिंगापुर, 24 जुलाई (भाषा) सिंगापुर इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसआईसीसीआई) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसमें कौशल विकास, उच्च शिक्षा और युवाओं तथा महिलाओं के सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

एसआईसीसीआई के चेयरमैन नील पारेख ने कहा, ‘‘ यह भारतीय नागरिकों को भविष्य की आर्थिक चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण हैं।’’

पारेख ने कहा, ‘‘ एसआईसीसीआई, भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा घोषित प्रयासों की सराहना करता है। यह भारत को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के वास्ते युवा पीढ़ी को तैयार करने की दूरदर्शिता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत भारत सरकार की सराहना करता है।’’

उन्होंने कहा कि बजट में देश में शिक्षा, रोजगार तथा कौशल विकास पहलों के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जो युवाओं को सशक्त बनाने तथा बेहतर रोजगार अवसरों के लिए उनके कौशल को बढ़ाने और 1,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों को उन्नत करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

वित्त मंत्री सीतारमण द्वारा घोषित 12 औद्योगिक पार्क के विकास के प्रस्तावों को लेकर भी एसआईसीसीआई उत्साहित है।

भाषा निहारिका

निहारिका