यूनियन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 4,720 करोड़ रुपये पर

यूनियन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 34 प्रतिशत बढ़कर 4,720 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 09:40 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 09:40 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 34 प्रतिशत बढ़कर 4,720 करोड़ रुपये हो गया है।

मुंबई स्थित इस बैंक को साल भर पहले की इसी तिमाही में 3,511 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 32,036 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 28,282 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने तिमाही के दौरान 26,708 करोड़ रुपये की ब्याज आय अर्जित की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 24,587 करोड़ रुपये थी।

हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 9,126 करोड़ रुपये से 0.87 प्रतिशत घटकर 9,047 करोड़ रुपये रह गई।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के संबंध में, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) में सुधार हुआ और यह घटकर कुल ऋण पर 4.36 प्रतिशत रह गईं। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का सकल एनपीए 6.38 प्रतिशत पर था।

इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 1.30 प्रतिशत से घटकर 0.98 प्रतिशत रह गया।

बैंक के कुल कारोबार में 9.37 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें सकल अग्रिम में 9.63 प्रतिशत और कुल जमा में 9.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 30 सितंबर, 2024 तक बैंक का कुल कारोबार 21,70,779 करोड़ रुपये था।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 30 सितंबर, 2023 के 16.69 प्रतिशत से बढ़कर 30 सितंबर, 2024 तक 17.13 प्रतिशत हो गया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय