यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये पर

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 02:24 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 02:24 PM IST

मुंबई, 20 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून, 2024 तिमाही में 13.7 प्रतिशत बढ़कर 3,679 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक ने शुद्ध ब्याज मार्जिन मामले में चुनौतियों का संकेत दिया है।

बैंक ने शनिवार को बताया कि उसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 6.5 प्रतिशत बढ़कर 9,412 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक ने कहा कि ब्याज में 11.5 प्रतिशत वृद्धि से इसमें योगदान मिला।

इसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.13 प्रतिशत घटकर 3.05 प्रतिशत रह गया। अन्य आय 15.53 प्रतिशत बढ़कर 4,509 करोड़ रुपये हो गई।

जून तिमाही में शुद्ध ब्याज आय और अन्य आय में मार्च तिमाही की तुलना में कमी आई है। बैंक की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ए मणिमेखलाई ने इसका कारण उद्योग में पहली तिमाही में नरमी की सामान्य प्रवृत्ति को बताया।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा समीक्षाधीन तिमाही में आम चुनाव होने के कारण भी कुछ सुस्ती आई।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय