अल्ट्राटेक ने आपूर्ति श्रृंखला के लिए अंतर्देशीय जलमार्गों का लाभ उठाया

अल्ट्राटेक ने आपूर्ति श्रृंखला के लिए अंतर्देशीय जलमार्गों का लाभ उठाया

अल्ट्राटेक ने आपूर्ति श्रृंखला के लिए अंतर्देशीय जलमार्गों का लाभ उठाया
Modified Date: December 15, 2024 / 08:39 pm IST
Published Date: December 15, 2024 8:39 pm IST

कोलकाता, 15 दिसंबर (भाषा) अल्ट्राटेक सीमेंट ने रविवार को दावा किया कि वह टिकाऊ और लागत प्रभावी लॉजिस्टिक के लिए राष्ट्रीय जलमार्ग 1 (गंगा-भागीरथी-हुगली नदी प्रणाली) का लाभ उठाने वाली सीमेंट क्षेत्र की पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

कंपनी ने कहा कि वह बड़े पैमाने पर जिप्सम परिवहन के लिए इस जलमार्ग का इस्तेमाल करेगी।

कोलकाता में जीआर जेट्टी पर केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बड़े पैमाने पर खनिज जिप्सम परिवहन करने वाली पायलट खेप को हरी झंडी दिखाई। इसे पश्चिम बंगाल के हल्दिया बंदरगाह से बिहार की राजधानी पटना के गायघाट टर्मिनल तक भेजा जा रहा है।

 ⁠

अल्ट्राटेक सरकार की ‘जलवाहक’ योजना का लाभ उठा सकेगी, जो जलमार्गों पर माल परिवहन को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है।

अल्ट्राटेक के प्रबंध निदेशक के सी झंवर ने कहा, ”यह पहल 2050 तक हमारे शुद्ध शून्य लक्ष्य को हासिल करने के लिए हरित लॉजिस्टिक के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में