इंडिया सीमेंट्स में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अल्ट्राटेक सीमेंट |

इंडिया सीमेंट्स में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अल्ट्राटेक सीमेंट

इंडिया सीमेंट्स में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी अल्ट्राटेक सीमेंट

:   Modified Date:  June 27, 2024 / 10:33 AM IST, Published Date : June 27, 2024/10:33 am IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) प्रमुख सीमेंट विनिर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में करीब 23 प्रतिशत हिस्सेदारी 1,885 करोड़ रुपये तक में खरीदने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई बैठक में ‘‘ इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने’’ को मंजूरी दे दी।

कंपनी सूचना के अनुसार, यह सौदा ‘‘ 267 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर ’’ होगा और यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमेंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है।

वित्त वर्ष 2023-24 में इंडिया सीमेंट्स का कारोबार 5,112 करोड़ रुपये रहा था। भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)