अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में लाभ 1,473.51 करोड़ रुपये

अल्ट्राटेक सीमेंट का तीसरी तिमाही में लाभ 1,473.51 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 23, 2025 / 04:35 PM IST,
    Updated On - January 23, 2025 / 04:35 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर घटकर 1,473.51 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में शुद्ध मुनाफा 1,774.78 करोड़ रुपये रहा था।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय बढ़कर 17,193.33 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की इसी तिमाही में 16,739.97 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कुल व्यय सालाना आधार पर 14,531.04 करोड़ रुपये से बढ़कर 15,604.85 करोड़ रुपये हो गया।

अपने विस्तार कार्यक्रम पर अल्ट्राटेक ने कहा, यह तय योजना के अनुसार आगे बढ़ रहा है। कंपनी ने अतिरिक्त 18 लाख टन प्रतिवर्ष क्षमता स्थापित की।

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के अधिग्रहण के साथ एकीकृत आधार पर अल्ट्राटेक की सीमेंट क्षमता बढ़कर 17.11 करोड़ टन सालाना हो गई है।

अल्ट्राटेक ने कहा, ‘‘ सरकार के बुनियादी ढांचे तथा आवास परियोजनाओं पर ध्यान देने से ग्रामीण व शहरी मांग में वृद्धि से भविष्य में सात से आठ प्रतिशत की सतत वृद्धि की उम्मीद है।’’

भाषा निहारिका रमण

रमण