अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 1,235 करोड़ रुपये

अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 1,235 करोड़ रुपये

अल्ट्राटेक सीमेंट का शुद्ध लाभ दोगुना बढ़कर 1,235 करोड़ रुपये
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: October 21, 2020 1:37 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में दोगुना बढ़कर 1,235.11 करोड़ रुपये रहा।

इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 578.55 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन से आय 7.68 प्रतिशत बढ़कर 10,354.21 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 9,615.12 करोड़ रुपये थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि परिचालन क्षमताएं बेहतर करने के चलते उसका तिमाही परिणााम बेहतर रहा है। कंपनी का परिचालन मार्जिन 27 प्रतिशत रहा है।

बयान के मुताबिक सितंबर तिमाही में कंपनी की प्रभावी मात्रा वृद्धि 20 प्रतिशत रही।

समीक्षावधि में कंपनी का कुल व्यय 8,688.55 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 8,872.04 करोड़ रुपये था।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में