ट्रंप की घोषणाओं के बाद ब्रिटेन सभी विकल्प खुले रखेगाः प्रधानमंत्री स्टार्मर

ट्रंप की घोषणाओं के बाद ब्रिटेन सभी विकल्प खुले रखेगाः प्रधानमंत्री स्टार्मर

  •  
  • Publish Date - March 12, 2025 / 08:32 PM IST,
    Updated On - March 12, 2025 / 08:32 PM IST

(अदिति खन्ना)

लंदन, 12 मार्च (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को कहा कि दुनिया भर से इस्पात एवं एल्युमीनियम के आयात पर 25 प्रतिशत सीमा शुल्क लगाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को देखते हुए ब्रिटेन ‘सभी विकल्पों को खुला रखेगा।’

स्टार्मर ने ब्रिटिश संसद के निचले सदन में साप्ताहिक प्रधानमंत्री प्रश्न (पीएमक्यू) सत्र के दौरान लिबरल डेमोक्रेट सर एड डेवी के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

डेवी ने अमेरिकी व्यापार शुल्क कदमों के परिप्रेक्ष्य में ब्रिटिश प्रधानमंत्री से अधिक मजबूती दिखाने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे ब्रिटेन की कंपनियां प्रभावित होंगी।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ट्रंप की नवीनतम कार्रवाइयों पर कहा, ‘‘शुल्क के मसले पर हर किसी की तरह मैं भी इस्पात और एल्युमीनियम के संबंध में वैश्विक शुल्क दर देखकर निराश हूं। लेकिन हम एक व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाएंगे।’’

स्टार्मर ने कहा, ‘‘हम एक आर्थिक सौदे पर बातचीत कर रहे हैं, जिसमें शुल्क प्रावधान भी शामिल होंगे। अगर हम सफल होते हैं तो इसमें शुल्क भी आ जाएंगे। इसके साथ हम सभी विकल्पों को खुला रखेंगे।’’

उनका यह बयान ब्रिटेन के व्यापार एवं व्यवसाय मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के उस बयान के तत्काल बाद आया है जिसमें अतिरिक्त शुल्क को खत्म करने और ब्रिटिश व्यवसायों और अर्थव्यवस्था को लाभ पहुंचाने के लिए अमेरिका के साथ एक व्यापक आर्थिक समझौते पर ‘तेजी से बातचीत’ करने की बात कही गई थी।

भाषा प्रेम अजय प्रेम

अजय