प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार पर ब्रिटेन के नियामक ने गूगल की आलोचना की

प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार पर ब्रिटेन के नियामक ने गूगल की आलोचना की

  •  
  • Publish Date - September 6, 2024 / 06:52 PM IST,
    Updated On - September 6, 2024 / 06:52 PM IST

लंदन, छह सितंबर (एपी) ब्रिटेन के नियामकों ने शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार के जरिये डिजिटल विज्ञापन में अपनी दबदबे का स्थिति का फायदा उठाने के लिए गूगल को फटकार लगाई।

ऐसे में कंपनी पर विज्ञापन तकनीक से जुड़ी व्यावसायिक प्रथाओं को लेकर दबाव बढ़ रहा है।

ब्रिटेन के प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण ने कहा कि अमेरिकी कंपनी ब्रिटेन के 1.8 अरब पाउंड (2.4 अरब अमेरिकी डॉलर) के डिजिटल विज्ञापन बाजार में ऑनलाइन प्रकाशकों और विज्ञापनदाताओं को नुकसान पहुंचाते हुए अपनी सेवाओं को वरीयता देती है।

निगरानी संस्था के अंतरिम कार्यकारी निदेशक जूलियट एनसर ने बयान में कहा, ‘‘हमने शुरुआती जांच में पाया कि गूगल अपनी बाजार शक्ति का उपयोग वेबसाइट पर लोगों द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों के मामले में प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए कर रही है।’’

आने वाले समय में गूगल पर अरबों डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है या कंपनी से अपने व्यवहार को बदलने के लिए कहा जा सकता है।

एपी अजय पाण्डेय

अजय