बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीति दर पर निर्णय से पहले ब्रिटेन में मुद्रास्फीति 2.2 प्रतिशत पर स्थिर

बैंक ऑफ इंग्लैंड के नीति दर पर निर्णय से पहले ब्रिटेन में मुद्रास्फीति 2.2 प्रतिशत पर स्थिर

  •  
  • Publish Date - September 18, 2024 / 03:25 PM IST,
    Updated On - September 18, 2024 / 03:25 PM IST

लंदन, 18 सितंबर (एपी) ब्रिटेन में मुद्रास्फीति अगस्त में 2.2 प्रतिशत की वार्षिक दर पर स्थिर रही। बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह बात सामने आई।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, बैंक ऑफ इंग्लैंड के दो प्रतिशत के लक्ष्य से मुद्रास्फीति थोड़ा ऊपर बनी हुई है।

केंद्रीय बैंक ने पिछले महीने अपनी मुख्य ब्याज दर को एक-चौथाई प्रतिशत घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया था। वैश्विक महामारी की शुरुआत के बाद से पहली बार इसमें कटौती की गई थी।

अधिकतर अर्थशास्त्रियों का मानना ​​है कि बैंक बृहस्पतिवार को अपनी बैठक के बाद ब्याज दर को यथावत रखने का विकल्प चुनेगा। हालांकि, उन्हें लगता है कि 30 अक्टूबर को सरकार के बजट के मद्देनजर बैंक नवंबर में फिर से कटौती करेगा।

इंग्लैंड और वेल्स में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान के अर्थशास्त्र निदेशक सुरेन थिरु ने कहा, ‘‘ बृहस्पतिवार को ब्याज दर में कटौती की संभावना कम है, क्योंकि मौद्रिक नीति समिति के अधिकतर सदस्य नीति में ढील देने का निर्णय लेने से पहले अगले महीने के बजट के प्रभाव का आकलन करना चाहेंगे।’’

एपी निहारिका अजय

अजय