उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत घटा

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत घटा

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 04:27 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 04:27 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 29 प्रतिशत घटकर 233 करोड़ रुपये रह गया है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 328 करोड़ रुपये रहा था।

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आमदनी बढ़कर 1,820 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,580 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 1,613 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,391 करोड़ रुपये थी।

सितंबर, 2024 तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियाँ (एनपीए) बढ़कर कुल कर्ज का 2.52 प्रतिशत हो गईं, जो एक साल पहले 2.35 प्रतिशत थी।

हालांकि, शुद्ध एनपीए या खराब ऋण एक साल पहले की समान अवधि में 0.89 प्रतिशत के मुकाबले घटकर 0.56 प्रतिशत हो गया।

बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात घटकर 23.38 प्रतिशत रह गया, जो सितंबर, 2023 के अंत में 25.19 प्रतिशत था।

भाषा अनुराग अजय

अजय