यूको बैंक का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये पर

यूको बैंक का सितंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 50 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 06:49 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 06:49 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए 50 प्रतिशत बढ़कर 603 करोड़ रुपये रहा है। ब्याज आय बढ़ने से बैंक को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 402 करोड़ रुपये रहा था।

यूको बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,071 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,866 करोड़ रुपये थी।

बैंक की ब्याज आय सितंबर तिमाही में बढ़कर 6,078 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,219 करोड़ रुपये थी।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय 20 प्रतिशत बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,917 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज मार्जिन बढ़कर 3.10 प्रतिशत हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत में 2.84 प्रतिशत था।

तिमाही आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए, यूको बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी कुमार ने कहा कि बैंक को उम्मीद है कि यह गति जारी रहेगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय