बेंगलुरु, 25 नवंबर (भाषा) उबर ने बुधवार को कहा कि उसने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत उसके ड्राइवर सप्ताह के किसी भी दिन नकदी निकाल सकते हैं।
Read More News: रायपुर पहुंचे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, कल सीएम भूपेश बघेल से करेंगे
कंपनी ने एक बयान में बताया कि मोटर साइकिल, ऑटो और कार के उसके साझेदार ड्राइवरों को जरूरत पड़ने पर नकदी पाने की सुविधा के तहत वे अपनी आय सप्ताह के किसी भी दिन निकाल सकते हैं।
Read More News: नहीं रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, बेटे ने ट्वीट कर दी जानकारी
बयान में कहा गया कि इसके लिए उनकी आय कम से कम 200 रूपये होनी जरूरी है।
उबर इंडिया के आपूर्ति और ड्राइवर परिचालन के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवरों की मदद करने के लिए हमने मांग पर नकदी निकाले की सुविधा दी है, जिसके तहत सप्ताह के किसी भी दिन नकदी निकाली जा सकती है।