मुंबई से होगी ‘उबर ब्लैक’ की वापसी

मुंबई से होगी ‘उबर ब्लैक’ की वापसी

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 10:58 AM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 10:58 AM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने भारत में अपनी ‘उबर ब्लैक’ श्रेणी की वापसी की बुधवार को घोषणा की। इसकी शुरुआत मुंबई से की जाएगी।

कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, यह कदम प्रीमियम पेशकशों के प्रति भारतीय ग्राहकों की बढ़ती पसंद को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘ उबर ब्लैक को भारत में वापस ला रहे हैं… मुंबई से इस उच्च श्रेणी की पुनः शुरुआत कर रहे हैं।’’

उबर के अध्यक्ष (भारत व दक्षिण एशिया) प्रभजीत सिंह ने कहा, ‘‘ हम भारतीय ग्राहकों की बढ़ती आकांक्षाओं को पूरा करने और भारतीय सड़कों पर ‘बिजनेस क्लास’ की सीट पेश करने के लिए ‘उबर ब्लैक’ को बिल्कुल नए अवतार में वापस लाने को लेकर उत्साहित हैं।’’

भाषा निहारिका

निहारिका