तमिलनाडु में 1,112 करोड़ रुपये से दो इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे: वैष्णव

तमिलनाडु में 1,112 करोड़ रुपये से दो इलेक्ट्रॉनिक्स क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे: वैष्णव

  •  
  • Publish Date - March 15, 2025 / 05:18 PM IST,
    Updated On - March 15, 2025 / 05:18 PM IST

चेन्नई, 15 मार्च (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु में 1,112 करोड़ रुपये की लागत से दो इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किए जाएंगे।

यहां से लगभग 55 किलोमीटर दूर श्रीपेरंबदूर में जेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स की सातवीं विनिर्माण सुविधा के उद्घाटन के अवसर पर वैष्णव ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग पिछले एक दशक में कई पारंपरिक उद्योगों को पीछे छोड़ते हुए देश का दूसरा सबसे बड़ा निर्यात क्षेत्र बन गया है।

यह नई सुविधा, 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का हिस्सा है, जो उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं और आईटी हार्डवेयर सहित विभिन्न क्षेत्रों के लिए इलेक्ट्रॉनिक घटकों का उत्पादन करेगी और भविष्य में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय, दोनों बाजारों की सेवा करेगी।

ज़ेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के संयंत्र के उद्घाटन के अवसर पर वैष्णव ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग ने किस तरह तेजी से वृद्धि की है और कई लंबे समय से चल रहे निर्यात उद्योगों को पीछे छोड़ दिया है।

ज़ेटवर्क इलेक्ट्रॉनिक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि यह नया संयंत्र भारत में कंपनी का सातवां संयंत्र है और यह 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का हिस्सा है। श्रीपेरंबदूर स्थित यह संयंत्र एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, जहां लगभग 1,500 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को बढ़ावा देने के प्रयास में वैष्णव ने कहा कि सरकार तमिलनाडु में दो इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर स्थापित करने के लिए 1,112 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय