रायपुर: निजिकरण और अपनी दूसरी मांगो को लेकर एक बार फिर बैंक कर्मी हड़ताल करने जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी इस महीने की 15 और 16 मार्च को बैंककर्मियों ने हड़ताल करने का निर्णय लिया है। कुछ बैंकों ने पहले ही बता दिया है कि उनके यहां हड़ताल की वजह से कामकाज बाधित होंगे, यानी ग्राहकों को परेशानी होने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारी हड़ताल पर हैं। हालांकि बैंक कर्मियों की हड़ताल से एटीम की वर्किंग पर भी फर्क पड़ेगा। बैंक प्रबंधन का दावा है कि एटीएम में कैश की पर्याप्त व्यवस्था कि जाएगी, जिससे किसी को परेशानी न हों।
Read More: बीयर के शौकीनों के लिए खुशखबरी! यहां एक अप्रैल से कम हो जाएंगे चिल्ड बीयर के दाम
हालांकि, 15 और 16 मार्च को हड़ताल का कम असर कामकाज पर पड़े, इसके लिए कई खास कदम उठाए गए हैं। बैंक की मानें तो ब्रांच और दफ्तरों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित रूप से चलता रहे, इसको लेकर इंतजाम किए हैं। वहीं हड़ताल के दौरान दूसरे ट्रांजैक्शन के विकल्प ग्राहकों के सामने उपलब्ध होंगे।
ग्राहक 15 और 16 मार्च को ब्रांच जाने के बजाय यूपीआई पेमेंट सर्विसेज के जरिये भी ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। घर बैठे नेट बैंकिंग सेवाओं का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एटीएम पर भी इस हड़ताल का असर नहीं पड़ने वाला है। यानी आपके पास कई तरह के विकल्प मौजूद हैं। हर बैंक के अपने मोबाइल ऐप हैं।
Read More: ममता बनर्जी को जो चोटें आई हैं, उनका कारण हमला नहीं , निर्वाचन आयोग ने किया खुलासा