नई दिल्ली। Twitter se paisa kaise kamaye सोशल मीडिया के ऐसे कई प्लेटफॉर्म है जिससे अच्छा खासा कमाई होता है। जैसे youtube, FACEBOOK जैसे प्लेटफॉर्म से कमाई होती है। लेकिन अब आप twitter से भी कमाई कर सकते है। दरअसल, twitter के सीईओ Elon Musk ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होनं ने कहा कि ट्विटर अपने कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ विज्ञापनों से हुई कमाई शेयर करना शुरू कर देगा।
Read More: बॉलीवुड के महानायक ने सीएम भूपेश बघेल को लिखा पत्र, मिलेट गिफ्ट हैंपर के लिए जताया आभार
Twitter se paisa kaise kamaye उन्होने कहा कि शुक्रवार से, किसी क्रिएटर के रिप्लाई थ्रेड पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों से होने वाली कमाई शेयर की जाएगी। इसके लिए यूजर्स को ब्लू वेरिफाइड सब्सक्राइबर होना जरूरी है। हालांकि, मस्क ने रेवेन्यू के उस हिस्से के बारे में जानकारी नहीं दी है, जिसे यूजर्स के साथ शेयर किया जाएगा।
Read More: तेज रफ्तार का कहर! सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत, कार हुई चकनाचूर
ट्विटर के सीईओ के रूप में, मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस के लिए लागत कम करने और नए प्लान्स को पेश करने पर फोकस किया है, जो मांग के बाद “वेरिफाइड” बैज प्रदान करता है। इसके अलावा, मस्क ने शुक्रवार को कहा कि लिगेसी ब्लू वेरिफाइड को कुछ महीनों में खत्म कर दिया जाएगा क्योंकि यह “डीपली करप्टेड” था।