Home » Business » Twitter Blue Tick: Elon Musk made a big announcement, now X users will get blue tick for free, just have to do this work
Twitter Blue Tick: Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, अब X यूजर्स को फ्री में मिलेगी ब्लू टिक, बस करना होगा ये काम
Twitter Blue Tick: Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान, अब X यूजर्स को फ्री में मिलेगी ब्लू टिक, बस करना होगा ये काम
Edited By :
Priya JagatModified Date: March 28, 2024 / 12:27 PM IST,
Published Date : March 28, 2024/12:23 pm IST
Twitter Blue Tick: Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ा ऐलान किया है। जिसमें अब बहुत से X यूजर्स को मुफ्त में ही Blue Tick पाने का मौका मिलेगा। बताया गया कि यह एक पेड सर्विस है और यूजर्स को इसके लिए मंथली सैकड़ो रुपये खर्च करने पड़ते हैं। दरअसल, X Premium प्लान की कीमत 650 रुपये मंथली है और एनुअल प्लान की कीमत 6800 रुपये है। जिसमें जिन X अकाउंट होल्डर्स के 2,500 वेरिफाइड सब्सक्राइबर फॉलोअर होंगे, सिर्फ उन्हें ही प्रीमियम फीचर्स फ्री मिलेंगे। वहीं जिन अकाउंट होल्डर्स के 5,000 होंगे उन्हें Premium+ फ्री मिलेगा।
दरअसल,Elon Musk ने X प्लेटफॉर्म को लेकर कहा कि, 2500 से अधिक सत्यापित सब्सक्राइबर फॉलोअर्स वाले सभी 𝕏 खातों को मुफ्त में प्रीमियम सुविधाएं मिलेंगी और 5000 से अधिक वाले खातों को प्रीमियम+ मुफ्त में मिलेंगे। वहीं अगर X Premium के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50% कम विज्ञापन नजर आएंगे। जिसमें Edit Post, लॉन्गर पोस्ट, Undo Post और वीडियो के बड़े पोस्ट किए जा सकेंगे और Blue Tick भी मिलेगा। X Premium Plus में यूजर्स को ज्यादा कीमत के बदले थोड़े ज्यादा फीचर्स मिलते हैं और कोई विज्ञापन नजर नहीं आता है। इसमें कई कस्टमाइजेशन फीचर्स मिलते हैं।
बता दें कि ये दोनों ही पेड प्लान है जिसमें X Premium की कीमत कीमत 650 रुपये मंथली है और एनुअल प्लान 6800 रुपये का है तो वहीं, X Premium Plus की कीमत 1300 रुपये मंथली और 13,600 रुपये का एक साल का प्लान है। पिछले साल ही Elon Musk ने Twitter का नाम बदलकर X कर दिया था।
Going forward, all 𝕏 accounts with over 2500 verified subscriber followers will get Premium features for free and accounts with over 5000 will get Premium+ for free