टीवीएस मोटर की वितरक एज़ एलसीवी ने मिस्र में नई असेंबली लाइन स्थापित की

टीवीएस मोटर की वितरक एज़ एलसीवी ने मिस्र में नई असेंबली लाइन स्थापित की

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 06:06 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 06:06 PM IST

चेन्नई, 26 जनवरी (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की गीज़ा में अधिकृत वितरक एज़ एलसीवी द्वारा स्थानीय विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने के लिए एक असेंबली लाइन की शुरुआत की गई। दो-पहिया वाहन कंपनी ने यह जानकारी दी।

लगभग 65 लाख डॉलर के निवेश से स्थापित इस अत्याधुनिक सुविधा की कुल उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष एक लाख इकाई होगी, जिससे बढ़ती बाजार मांग को पूरा करने के लिए एज़ एलसीवी की क्षमता में वृद्धि होगी।

कंपनी के एक बयान के अनुसार, नई असेंबली लाइन में टीवीएस मोटर कंपनी के लोकप्रिय मॉडलों को असेंबल किया जाएगा। इनमें टीवीएस अपाचे आरटीआर सीरीज, टीवीएस एचएलएक्स सीरीज और टीवीएस एक्सएल 100 हैं।

बयान के अनुसार, “उत्पादन को स्थानीयकृत करके, एज़ एलसीवी का लक्ष्य डिलीवरी समय में सुधार करना, अपने व्यापक डीलर नेटवर्क का समर्थन करना और मिस्र के ग्राहकों की प्राथमिकताओं के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाली मोटरसाइकिलें प्रदान करना है।”

यह असेंबली लाइन टीवीएस मोटर कंपनी की विश्वस्तर पर मान्यता प्राप्त इंजीनियरिंग विशेषज्ञता का लाभ उठाती है, तथा साथ ही ईज़ एलसीवी को इस क्षेत्र में अपनी बाजार स्थिति मजबूत करने में भी मदद करती है।

टीवीएस मोटर के उपाध्यक्ष (अंतरराष्ट्रीय व्यापार) राहुल नायक ने कहा, “गीज़ा में इस असेंबली लाइन के उद्घाटन पर एज़ एलसीवी को बधाई। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह विस्तार मिस्र में उच्च गुणवत्ता वाले, विश्वसनीय, भरोसेमंद टीवीएसएम उत्पादों की क्षमता को दर्शाता है।”

भाषा अनुराग

अनुराग