टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक तिपहिया ढुलाई वाहन उतारने की तैयारी में

टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक तिपहिया ढुलाई वाहन उतारने की तैयारी में

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 06:58 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 06:58 PM IST

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) दोपहिया और तिपहिया वाहन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी टीवीएस मोटर इलेक्ट्रिक तिपहिया ढुलाई वाहन क्षेत्र में उतरने की तैयारी कर रही है।

एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता में अपना इलेक्ट्रिक तिपहिया यात्री वाहन पेश करने वाली कंपनी को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान वह यह ढुलाई वाहन भी उतार पाएगी।

टीवीएस मोटर के कारोबार प्रमुख (वाणिज्यिक परिवहन) रजत गुप्ता ने कहा, ‘हमने कोलकाता के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में तिपहिया इलेक्ट्रिक यात्री वाहन पेश किया है। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के दौरान इलेक्ट्रिक तिपहिया ढुलाई वाहन के क्षेत्र में उतरनरे का है।’’

उन्होंने कहा कि तिपहिया वाहन के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है।

भाषा

योगेश अजय

अजय