टीवीएस मोटर ने जुपिटर स्कूटर का नया 125सीसी संस्करण पेश किया

टीवीएस मोटर ने जुपिटर स्कूटर का नया 125सीसी संस्करण पेश किया

  •  
  • Publish Date - October 7, 2021 / 07:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नयी दिल्ली सात अक्टूबर (भाषा) दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी टीवीएस मोटर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने जुपिटर का नया 125सीसी संस्करण पेश किया है। दिल्ली में इस नए स्कूटर की कीमत (एक्स शोरूम) 73,400 रुपये रखी गई है।

कंपनी पहले से ही इस स्कूटर का 110 सीसी संस्करण बेच रही है और जुपिटर 125सीसी संस्करण के साथ उसने अपनी जुपिटर श्रृंखला का विस्तार किया है।

कंपनी के अनुसार इस नए संस्करण में नयी सुविधाओं के साथ शानदार विशेषताएं हैं। जुपिटर 125 सीसी में सीट के नीच सामान रखने की अधिक जगह के साथ स्कूटर श्रेणी में अब तक की सबसे लम्बी सीट दी जा रही है।

कंपनी ने बताया कि जुपिटर 124.8 सीसी के इंजन से लैस है, जो अधिकतम छह किलोवाट की शक्ति प्रदान करता है। स्कूटर में स्मार्ट अलर्ट, किमी-दूरी औसत के साथ सेमी-डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया गया है।

टीवीएस मोटर कंपनी के निदेशक और सीईओ केएन राधाकृष्णन ने कहा, ‘हमने हमेशा… ब्रांड में निवेश और उत्पाद नवाचार जैसे मापदंडों पर ध्यान केंद्रित किया है। हमें विश्वास है कि टीवीएस जुपिटर 125 उभरती जरूरतों के लिए एकदम उपयुक्त होगा।’’

भाषा जतिन रमण

रमण