टीवीएस मोटर कंपनी की दिसंबर में कुल बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,21,687 इकाई

टीवीएस मोटर कंपनी की दिसंबर में कुल बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,21,687 इकाई

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 02:46 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 02:46 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी की दिसंबर, 2024 में कुल बिक्री सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 3,21,687 इकाई हो गई। दिसंबर, 2023 में कंपनी ने 3,01,898 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा, पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 3,12,002 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 2,90,064 इकाई थी।

घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2024 में मामूली रूप से बढ़कर 2,15,075 इकाई हो गई, जो दिसंबर, 2023 में 2,14,988 इकाई थी।

कंपनी के अनुसार, पिछले महीने उसकी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 79 प्रतिशत बढ़कर 20,171 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह 11,288 इकाई थी। दिसंबर, 2023 के 11,834 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री कम होकर 9,685 इकाई रह गई।

बयान में कहा गया, पिछले महीने निर्यात 22 प्रतिशत बढ़कर 1,04,393 इकाई हो गया, जो पिछले साल समान महीने में 85,391 इकाई था।

भाषा निहारिका अजय

अजय