टीवीएस मोटर ने पेमन कारगर को अंतरराष्ट्रीय कारोबार का प्रमुख किया नियुक्त

टीवीएस मोटर ने पेमन कारगर को अंतरराष्ट्रीय कारोबार का प्रमुख किया नियुक्त

  •  
  • Publish Date - March 21, 2025 / 02:22 PM IST,
    Updated On - March 21, 2025 / 02:22 PM IST

चेन्नई, 21 मार्च (भाषा) टीवीएस मोटर कंपनी ने उद्योग के दिग्गज पेमन कारगर को तत्काल प्रभाव से अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है। दोपहिया एवं तिपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में और विस्तार की योजना बनाई है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कारगर नई भूमिका से पहले डैटसन ब्रांड के चेयरमैन तथा अफ्रीका, पश्चिम एशिया एवं भारत क्षेत्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष थे।

टीवीएस मोटर ने शुक्रवार को यहां कंपनी बयान में कहा, कारगर दुबई में रहेंगे और कंपनी के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के. एन. राधाकृष्णन के अधीन काम करेंगे।

राधाकृष्णन ने कहा, ‘‘ पेमन कारगर का वैश्विक नेतृत्व अनुभव व विशेषज्ञता कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मूल्य जोड़ेगी। कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी स्थिति मजबूत कर रही है और उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में और विस्तार करने की योजना बना रही है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका