टी वी नरेंद्रन वर्ल्डस्टील के चेयरमैन निर्वाचित, वैश्विक निकाय का नेतृत्व करने वाले दूसरे भारतीय

टी वी नरेंद्रन वर्ल्डस्टील के चेयरमैन निर्वाचित, वैश्विक निकाय का नेतृत्व करने वाले दूसरे भारतीय

  •  
  • Publish Date - October 15, 2024 / 05:43 PM IST,
    Updated On - October 15, 2024 / 05:43 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) वैश्विक इस्पात निकाय वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने मंगलवार को कहा कि टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टी वी नरेंद्रन को संगठन का नया चेयरमैन चुना गया है।

जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल के बाद नरेंद्रन वर्ल्डस्टील के चेयरमैन पद पर चयनित होने वाले दूसरे भारतीय हैं। जिंदल वर्ष 2021 में वर्ल्डस्टील के चेयरमैन चुने गए थे।

ब्रसेल्स स्थित इस्पात निकाय ने कहा कि कोलाकोग्लू मेटलर्जी एएस के उगुर डालबेलर और न्यूकोर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ लियोन टोपालियन उपाध्यक्ष चुने गए हैं।

वर्ल्डस्टील ने कहा कि नरेंद्रन को जिंदल, आर्सेलरमित्तल के कार्यकारी अध्यक्ष एलएन मित्तल, टोपालियन और डालबेलर के साथ 17 सदस्यीय कार्यकारी समिति में भी शामिल किया गया है।

इस वैश्विक इस्पात निकाय में शामिल पक्ष दुनिया के लगभग 85 प्रतिशत इस्पात उत्पादन का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसमें 160 से अधिक इस्पात उत्पादक, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय इस्पात उद्योग संघ और इस्पात अनुसंधान संस्थान शामिल हैं।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम