तुर्किये के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर ढाई प्रतिशत घटाकर 47.5 प्रतिशत की

तुर्किये के केंद्रीय बैंक ने प्रमुख ब्याज दर ढाई प्रतिशत घटाकर 47.5 प्रतिशत की

  •  
  • Publish Date - December 26, 2024 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 26, 2024 / 07:36 PM IST

अंकारा, 26 दिसंबर (एपी) तुर्किये के केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रमुख ब्याज दर को 2.5 प्रतिशत घटाकर 47.5 प्रतिशत कर दिया। तुर्किये ने बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत लगभग दो साल में पहली बार ब्याज दर घटाई है।

धीमी होती मुद्रास्फीति का हवाला देते हुए बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने कहा कि वह अपनी एक सप्ताह की रेपो दर को वर्तमान के 50 प्रतिशत से 2.5 प्रतिशत घटाकर 47.5 प्रतिशत कर रही है।

समिति ने बयान में कहा कि नवंबर में कुल मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति ‘स्थिर’ रही और संकेतक बताते हैं कि दिसंबर में इसमें गिरावट आने की उम्मीद है।

समिति ने कहा कि देश के भीतर मांग धीमी हो रही है, जिससे मुद्रास्फीति को कम करने में मदद मिल रही है।’

हाल के वर्षों में तुर्किये में मुद्रास्फीति में वृद्धि हुई है, जिसका कारण विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट तथा राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान की मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए ब्याज दरों को कम करने की अपरंपरागत आर्थिक नीति थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इस नीति को त्याग दिया।

नवंबर में मुद्रास्फीति 47 प्रतिशत पर थी, जो, 2022 के अंत में 85 प्रतिशत के शिखर पर पहुंच गई थी। हालांकि, स्वतंत्र अर्थशास्त्रियों का कहना है कि वास्तविक दर आधिकारिक आंकड़ों से बहुत अधिक है।

अधिकांश अर्थशास्त्रियों का तर्क है कि उच्च ब्याज दरें मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में मदद करती हैं, लेकिन तुर्किये के नेता ने अपनी पिछली ब्याज-कटौती नीतियों के अनुरूप काम न करने के कारण केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को बर्खास्त कर दिया था।

एक नई आर्थिक टीम के तहत अधिक पारंपरिक नीतियों की ओर लौटने के बाद केंद्रीय बैंक ने मई, 2023 और मार्च, 2024 के बीच ब्याज दरें 8.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दी हैं।

एपी अनुराग अजय

अजय