मुंबईः Tuesday of profits in the stock market वैश्विक स्तर पर मजबूती के बीच धातु, ऊर्जा और बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 1,345 अंक उछलकर 54,000 के पार पंहुचा गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 2.5 प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,344.63 अंक यानी 2.54 प्रतिशत बढ़कर 54,318.47 पर पंहुचा गया। दिन के कारोबार के दौरान यह एक समय 1,425.58 अंक के उछाल के साथ 54,399.42 अंक तक पहुंच गया था।
Read more : टेस्ट कप्तान, मुख्य कोच, क्रिकेट निदेशक के बाद अब सीईओ ने भी दिया इस्तीफा, टीम का अब क्या होगा..
Tuesday of profits in the stock market नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 417 अंक यानी 2.63 प्रतिशत की बढ़त लेकर 16,259.30 अंक पर बंद हुआ। एनएसई में सूचीबद्ध सभी 50 शेयर लाभ में रहे। इनमें से सबसे ज्यादा इस्पात और ऊर्जा शेयरों में वृद्धि हुई। सेंसेक्स और निफ़्टी में 15 फरवरी, 2022 के बाद किसी एक दिन में दर्ज की गई यह सबसे बड़ी वृद्धि है। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, लार्सन एंड टूब्रो, विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और मारुति के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
Read more : अमरनाथ यात्रा: गृहमंत्री अमित शाह ने ली हाई लेवल बैठक, दिए अहम निर्देश
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट कोविड-19 प्रतिबंधों में ढील की उम्मीद के बीच बढ़त के साथ बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजार दोपहर के सत्र के दौरान लाभ में थे जबकि अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
Read more : OBC आरक्षण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी और जानकारी, कल फिर होगी सुनवाई
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.49 प्रतिशत बढ़कर 114.8 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार से मिले आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों का घरेलू बाजारों से निकासी का सिलसिला जारी है। उन्होंने सोमवार को 1,788.93 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।