काठमांडू, दो अक्टूबर (भाषा) बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने के लिए नेपाल, बांग्लादेश और भारत लंबे समय से प्रतीक्षित त्रिपक्षीय समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर करेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) के प्रवक्ता चंदन कुमार घोष ने कहा कि इस समझौते में एनईए, भारत की एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम लिमिटेड और बांग्लादेश विद्युत विकास बोर्ड (बीपीडीबी) शामिल होंगे।
समझौते की शर्तों के अनुरूप एनईए को प्रति यूनिट बिजली पर 6.40 अमेरिकी सेंट मिलेंगे। नेपाल और बांग्लादेश भारत की पारेषण लाइन का इस्तेमाल अपने क्षेत्र में बिजली वितरित करने के लिए करेंगे।
पहले यह समझौता 28 जुलाई को होने वाला था लेकिन बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल और सरकार बदलने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।
ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, समझौते की तैयारी के लिए मंगलवार और बुधवार को काठमांडू में ऊर्जा सचिव और संयुक्त सचिव स्तर की बैठकें हुईं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नेपाल विद्युत प्राधिकरण की योजना 15 जून से 15 नवंबर तक बरसात के दौरान बांग्लादेश को बिजली बेचने की है। शुरुआत में नेपाल भारत के जरिये बांग्लादेश को देश में उत्पादित 40 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम