ट्राइडेंट की मध्य प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

ट्राइडेंट की मध्य प्रदेश में 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 03:27 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 03:27 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) कपड़ा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ट्राइडेंट ग्रुप मध्य प्रदेश में अपने परिचालन का विस्तार करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।

कंपनी के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता ने सोमवार को मध्य प्रदेश क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमने कुछ साल पहले मध्य प्रदेश में कदम रखा और तब 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। आज मध्य प्रदेश से हमारे तैयार उत्पाद 122 देशों में निर्यात किए जाते हैं और इनकी मांग लगातार बढ़ रही है।’’

लुधियाना स्थित इस कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि कंपनी वर्तमान में राज्य में तैयार माल के उत्पादन के लिए कपास की आपूर्ति से संबंधित काम कर रही है।

गुप्ता ने कहा कि भविष्य में समूह ‘‘ राज्य के कपड़ा क्षेत्र में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रहा है। इससे ट्राइडेंट में रोजगार के अवसर मौजूदा 12,000 से बढ़कर 15,000 से अधिक हो जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि कपास की आपूर्ति से लेकर तैयार माल के उत्पादन तक हमारे परिचालन का लाभ मध्य प्रदेश में ही रहे।’’

गुप्ता ने यह भी कहा कि समूह कौशल विकास एवं महिला सशक्तीकरण पर केंद्रित है, जिसमें 50 प्रतिशत नए रोजगार के अवसर महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय