Motorola G42 Launch: Specs of the Moto G42

4 जुलाई को लॉन्च होगा जबरदस्त स्मार्टफोन, इसमें मिलेंगे कमाल के नए फीचर्स

मोटोरोला अपने इस स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा देने वाला है। आपको Moto G42 के धमाकेदार फीचर्स बताने जा रहे है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : June 29, 2022/9:41 am IST

नई दिल्ली। Motorola G42 Launch in India : Motorola जल्द ही भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G42 लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला अपने इस स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा देने वाला है। इसके अलावा मोटरोला Moto G42 में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दे सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट में सेंटर पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है, जिससे इसके कुछ फीचर्स के बारे में पता चला है। लिस्टिंग और मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के तौर पर हम यहां आपको Moto G42 के धमाकेदार फीचर्स बताने जा रहे है।>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक पर बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग, अग्निपथ के खिलाफ उकसाने का लगा आरोप

Moto G42 के बेहतरीन फीचर्स

Motorola G42 Launch in India : –  Moto G42 में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जिसमें स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट और फ्रंट में सेंटर पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। Moto G42  एक -क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC से लैस हो सकता है।
–  बैटरी की बात को जाए, तो Moto G42 में 5,000mAh के बैटरी दी जा सकती है, जो 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग का समर्थन करेगी।
–  कैमरा की बात करें,तो पीछे की ओर डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसमें 50MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो कैमरा हो          सकता है।

यह भी पढ़ें: Weather Update : बाढ़ से बिगड़े हालात, खतरे के निशान से ऊपर बह रही ये नदियां,अबतक 139 की मौत

Motorola G42 Launch in India :–  अब बात फ्रंट कैमरा की. Moto G42 में फ्रंट 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
–  Moto G42 को IP52 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिली हुई है।
–  अन्य विशेषताओं के तौर पर इसमें डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट दिया जा सकता है।
–  Moto G42 स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट, अटलांटिक ग्रीन और मेटालिक रोज ऑप्शन्स में पेश किया जा रहा है।