ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 37 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर निर्गम मूल्य से करीब 37 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

  •  
  • Publish Date - December 27, 2024 / 11:39 AM IST,
    Updated On - December 27, 2024 / 11:39 AM IST

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) ट्रांसरेल लाइटिंग का शेयर अपने निर्गम मूल्य 432 रुपये से करीब 37 प्रतिशत चढ़कर शुक्रवार को सूचीबद्ध हुआ।

बीएसई पर शेयर 585.15 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 35.45 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है। बाद में यह 39.81 प्रतिशत चढ़कर 604 रुपये पर पहुंच गया।

एनएसई पर शेयर ने 36.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 590 रुपये पर शुरुआत की।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,757.31 करोड़ रुपये था।

ट्रांसरेल लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन गत सोमवार को 80.80 गुना अभिदान मिला था।

कंपनी के 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

ट्रांसरेल लाइटिंग देश की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। इसकी 58 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

भाषा निहारिका

निहारिका