ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को अंतिम दिन तक मिला 80.80 गुना अभिदान

ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को अंतिम दिन तक मिला 80.80 गुना अभिदान

  •  
  • Publish Date - December 23, 2024 / 09:53 PM IST,
    Updated On - December 23, 2024 / 09:53 PM IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) ट्रांसरेल लाइटिंग के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के अंतिम दिन सोमवार को 80.80 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, ट्रांसरेल लाइटिंग के 839 करोड़ रुपये के निर्गम के तहत की गई 1,39,16,742 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 1,12,44,40,452 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित खंड को 76.41 गुना अभिदान मिला, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 22.07 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों के खंड को 201.06 गुना अभिदान मिला।

ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड ने निर्गम खुलने से एक दिन पहले एंकर (बड़े) निवेशकों से 246 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

करीब 839 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था।

आईपीओ के तहत 400 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों और प्रवर्तक फर्म की तरफ से 1.01 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है।

ट्रांसरेल लाइटिंग देश की अग्रणी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है। इसकी 58 से अधिक देशों में मौजूदगी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय