नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ग्वांगू ली ने बृहस्पतिवार को कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर कर बढ़ाने से भारतीय वाहन उद्योग में ईवी की विकास यात्रा मुश्किल हो जाएगी।
किआ इंडिया के मुखिया ने कंपनी की नई एसयूवी ‘सिरोस’ का अनावरण करने के बाद पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में यह आशंका जताई।
सिरोस कॉम्पैक्ट एसयूवी खंड में सॉनेट के बाद कंपनी की नई पेशकश है। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन इच्छुक ग्राहक तीन जनवरी से इसकी बुकिंग कर सकते हैं। ग्राहकों को इसकी आपूर्ति फरवरी से शुरू होगी।
ली ने ईवी पर कर में संभावित वृद्धि के प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘ईवी की कीमतों का अधिक होना अब भी एक बड़ा बोझ बना हुआ है। इसलिए सरकार से किसी भी कर प्रोत्साहन के बगैर ईवी के लिए आगे बढ़ पाना काफी मुश्किल है।’’
नए इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिलहाल पांच प्रतिशत की दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगता है। हालांकि, ऐसी चर्चाएं हैं कि पुराने ईवी पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर के स्लैब में रखा जा सकता है।
किआ इंडिया फिलहाल दो ईवी मॉडल की बिक्री करती है। ईवी6 मॉडल की कीमत 60.96 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि ईवी9 की कीमत 1.3 करोड़ रुपये है।
ली ने वर्ष 2025 के लिए बिक्री परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर कहा कि किआ इंडिया इस साल 2.55 लाख इकाइयों की अपेक्षित बिक्री से बढ़कर लगभग तीन लाख इकाइयों की सालाना बिक्री की उम्मीद कर रही है।
इस अवसर पर किआ इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी को सिरोस से एसयूवी खंड में वृद्धि को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड-एसयूवी खंड में कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर अगले साल 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।
उन्होंने कहा कि आरामदेह एवं सुरक्षित सफर और भविष्य की प्रौद्योगिकी की संकल्पना पर इस नए मॉडल को विकसित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सिरोस में सुरक्षित सफर के लिए एडीएएस 2.0 प्रौद्योगिकी और एयरबैग के साथ अन्य जरूरी खूबियां भी मौजूद हैं। इस मॉडल में पिछली सीट को आगे-पीछे समायोजित करने की खूबी और पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
किआ ने सिरोस को एक लीटर टर्बो पेट्रोल के अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल एवं ऑटोमैटिक दोनों संस्करणों में पेश किया है।
भाषा प्रेम
प्रेम अजय
अजय