ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स को मिला 565 करोड़ रुपये का ठेका

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स को मिला 565 करोड़ रुपये का ठेका

  •  
  • Publish Date - October 3, 2024 / 10:41 AM IST,
    Updated On - October 3, 2024 / 10:41 AM IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 565 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

ट्रांसफॉर्मर्स एंड रेक्टीफायर्स (इंडिया) लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, 80 एमवीए से 500 एमवीए तथा 420 केवी से 765 केवी श्रेणी तक के ट्रांसफार्मर और रिएक्टर की आपूर्ति के लिए मिले ठेके का कुल मूल्य 565 करोड़ रुपये है।

ट्रांसफार्मर और रिएक्टर की आपूर्ति वित्त वर्ष 2025-2026 तक की जानी है।

यह ठेका सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया के अंतर्गत आता है तथा संबंधित पक्ष लेनदेन के अंतर्गत नहीं है।

भाषा निहारिका

निहारिका