भारतीय कंपनियों की सौदा गतिविधियां मई में 87 प्रतिशत घटकर 4.6 अरब डॉलर पर
भारतीय कंपनियों की सौदा गतिविधियां मई में 87 प्रतिशत घटकर 4.6 अरब डॉलर पर
मुंबई, 12 जून (भाषा) भारतीय कंपनियों की सौदा गतिविधियां मई में मूल्य के लिहाज से 87 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 4.6 अरब डॉलर की रह गईं जबकि संख्या के हिसाब से इस अवधि में सौदे 45 प्रतिशत घटकर 106 रह गए। उद्योग की एक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
इस तरह की कारोबारी गतिविधियों पर निगरानी रखने वाली फर्म ग्रांट थॉर्नटन की सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया कि मई, 2022 में 31.5 अरब डॉलर के चार बड़े यानी कई अरब डॉलर के सौदे हुए।
वैश्विक बाजारों में उथल-पुथल के बाद घरेलू बाजार में भी सौदा गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ग्रांट थॉर्नटन के भागीदार शांति विजेता ने कहा कि मुख्य रूप से वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र और बढ़ती ब्याज दरों की वजह से वैश्विक बाजार प्रभावित हुए हैं जिसका असर देश में सौदा गतिविधियों पर पड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में विलय एवं अधिग्रहण गतिविधियों में मूल्य के हिसाब से 98 प्रतिशत की गिरावट आई। मात्रा के लिहाज से विलय एवं अधिग्रहण सौदे 45 प्रतिशत घटे।
इस माह के दौरान 67.5 करोड़ डॉलर मूल्य के सिर्फ 22 विलय एवं अधिग्रहण सौदे ही हुए।
भाषा अजय अजय प्रेम
प्रेम

Facebook



