कश्मीर में ईद-उल-फितर के पहले बिक्री में सुस्ती से व्यापारी परेशान

कश्मीर में ईद-उल-फितर के पहले बिक्री में सुस्ती से व्यापारी परेशान

कश्मीर में ईद-उल-फितर के पहले बिक्री में सुस्ती से व्यापारी परेशान
Modified Date: March 29, 2025 / 08:13 pm IST
Published Date: March 29, 2025 8:13 pm IST

श्रीनगर, 29 मार्च (भाषा) ईद-उल-फितर से पहले कश्मीर घाटी के श्रीनगर समेत तमाम बाजारों में चहल-पहल नहीं होने और त्योहार के दौरान सुस्त बिक्री होने के कारण कई व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।

मुसलमानों का पवित्र त्योहार ईद-उल-फितर सोमवार या फिर मंगलवार को मनाया जाएगा।

हालांकि त्योहार इतना करीब आने के बावजूद श्रीनगर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र लाल चौक और उसके आसपास के बाजारों में बिक्री में सुस्ती देखी जा रही है।

 ⁠

स्थानीय व्यापारियों ने खरीदारों के बीच उत्साह की कमी के लिए ऑनलाइन खरीदारी के बढ़ते चलन के साथ बढ़ती कीमतों को लेकर उपभोक्ताओं की चिंता को जिम्मेदार ठहराया।

व्यापारियों का कहना है कि इस बार ईद की खरीदारी से जुड़ी चहल-पहल गायब है और सामान्य दिनों के मुकाबले भी कारोबार घटा है।

लाल चौक व्यापारी संघ के उपाध्यक्ष सुहैल शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘ईद से पहले की तुलना में बाजार में करीब 70 प्रतिशत की गिरावट आई है।’

उन्होंने कहा कि ईद पर बाजार का नजारा ‘सामान्य दिनों से भी खराब’ रहा। उन्होंने कहा कि बाजार, खासकर बेकरी, कन्फेक्शनरी, रेडीमेड गारमेंट और क्रॉकरी की दुकानों पर बिक्री में कमी आई है।

उन्होंने कहा, ‘हर क्षेत्र पर असर पड़ा है। कुछ हद तक ऑनलाइन खरीदारी इसके लिए जिम्मेदार है। इसके साथ लोगों की क्रय शक्ति भी कम हुई है।’

व्यापारियों ने कहा कि पहले शहर की मशहूर बेकरी दुकानों के सामने लोगों की लंबी कतारें देखी जाती थीं, लेकिन उन दुकानों पर भी बिक्री में गिरावट देखी जा रही है।

भाषा प्रेम प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में