टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री सितंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री सितंबर में 14 प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - October 1, 2024 / 11:25 AM IST,
    Updated On - October 1, 2024 / 11:25 AM IST

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की सितंबर में थोक बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 26,847 इकाई हो गई।

वाहन विनिर्माता की पिछले साल सितंबर में थोक बिक्री 23,590 इकाई रही थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, कंपनी ने घरेलू बाजार में 23,802 इकाइयां बेचीं और 3,045 इकाइयों का निर्यात किया।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री, सर्विस व पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा, ‘‘ त्योहारों के शुरू होने के साथ ही उत्पादों को लेकर पूछताछ बढ़ रही है। यह हमें हमारे पंसदीदा त्योहारों के समय को लेकर आशावान बना रहा है। खासकर हमारे एसयूवी, एमपीवी और छोटी कार खंड में देश भर में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसने सितंबर महीने में हमारी बिक्री में 90 प्रतिशत से अधिक का योगदान दिया है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका