टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्टूबर माह में कुल बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 30,845 इकाई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्टूबर माह में कुल बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 30,845 इकाई

  •  
  • Publish Date - November 1, 2024 / 02:29 PM IST,
    Updated On - November 1, 2024 / 02:29 PM IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अक्टूबर माह में कुल बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 30,845 इकाई रही, जबकि पिछले साल इसी माह में 21,879 इकाई थी।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान में कहा, पिछले महीने घरेलू बिक्री 28,138 इकाई रही जबकि निर्यात 2,707 इकाई रहा।

टीकेएम के उपाध्यक्ष (बिक्री-सेवा-प्रयुक्त कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर कंपनी के उत्पादों की पूरी श्रृंखला की बिक्री में मजबूत वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह वृद्धि हमारे एसयूवी तथा एमपीवी के लिए बढ़ती हुई मांग और मजबूत मांग के कारण हुई है, साथ ही अर्बन क्रूजर हाइराइडर, अर्बन क्रूजर टैसर, ग्लैंजा तथा रुमियन के ‘फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन’ की शुरूआत से भी महत्वपूर्ण बढ़ावा मिला है, जिन्हें विशेष रूप से इस सीजन के लिए पेश किया गया था।’’

भाषा निहारिका

निहारिका