टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वाहन ऋण के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वाहन ऋण के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ साझेदारी की

  •  
  • Publish Date - August 30, 2024 / 04:14 PM IST,
    Updated On - August 30, 2024 / 04:14 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अगस्त (भाषा) टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुक्रवार को कहा कि उसने वाहन वित्तपोषण समाधान के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत ग्राहक निजी इस्तेमाल के लिए खरीदे गए किसी भी टोयोटा वाहन की कीमत पर 90 प्रतिशत तक का वित्तपोषण पा सकते हैं। उन्हें समय से पहले कर्ज खत्म करने या आंशिक भुगतान पर लगने वाले शुल्क से छूट मिलेगी।

इसके अलावा, निजी वाहन ग्राहक 8.8 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दरों के साथ सात साल तक की लचीली अवधि का विकल्प चुन सकते हैं।

इस समय वाणिज्यिक वाहन ग्राहक प्रतिस्पर्धी दरों के साथ पांच साल तक की अवधि का विकल्प चुन सकते हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के वाइस चेयरमैन (बिक्री, सर्विस, पुरानी कार कारोबार) सबरी मनोहर ने कहा कि यह सहयोग वाहन वित्तपोषण को सरल और अधिक सुलभ बनाकर ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय