टॉरेंट पावर के 3,500 करोड़ रुपये के निर्गम को मिली चार गुना बोलियां

टॉरेंट पावर के 3,500 करोड़ रुपये के निर्गम को मिली चार गुना बोलियां

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 08:51 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) टॉरेंट समूह की कंपनी टॉरेंट पावर के 3,500 करोड़ रुपये के पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) निर्गम को चार गुना अभिदान मिला है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि निर्गम को 3,500 करोड़ रुपये के निर्गम के मुकाबले करीब 14,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं।

निर्गम को घरेलू म्यूचुअल फंड, वैश्विक निवेशकों और बीमा कंपनियों सहित निवेशकों से मजबूत प्रतिक्रिया मिली। यह कंपनी की मजबूत बुनियाद और देश के बिजली क्षेत्र में मजबूत भरोसे को बताता है।

यह निर्गम दो दिसंबर को खुला था और पांच दिसंबर को बंद हुआ।

टॉरेंट ग्रुप के चेयरमैन समीर मेहता ने बयान में कहा, ‘‘क्यूआईपी को मिली मजबूत प्रतिक्रिया टॉरेंट की विकास रणनीति, निष्पादन क्षमताओं, परिचालन उत्कृष्टता और सर्वश्रेष्ठ पूंजी आवंटन में बाजार के भरोसे का प्रमाण है। यह पूंजी हमारे बही-खाते को मजबूत करेगी और हमारी विकास योजनाओं को गति देगी।’’

क्यूआईपी के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लि., जेफरीज इंडिया प्राइवेट लि. और जेएम फाइनेंशियल प्रमुख प्रबंधक थे।

कंपनी की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 4.6 गीगावाट (जीडब्ल्यूपी) है। इसमें 2.7 गीगावाट गैस आधारित क्षमता और 1.5 गीगावाट (जीडब्ल्यूपी) नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है।

भाषा राजेश राजेश रमण अजय

अजय