टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग नौ प्रतिशत घटकर 495 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट पावर का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग नौ प्रतिशत घटकर 495 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 13, 2024 / 07:15 PM IST,
    Updated On - November 13, 2024 / 07:15 PM IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) टॉरेंट समूह की बिजली कंपनी टॉरेंट पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में करीब नौ प्रतिशत घटकर 495.72 करोड़ रुपये रहा है।

मुख्य रूप से मानसून की अवधि लंबी होने से बिजली मांग प्रभावित होने और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में क्षमता उपयोग कम होने से कंपनी का लाभ कम हुआ है।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में उसे 542.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ हुआ था।

टॉरेंट पावर की कुल आय सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 7,300.51 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7,069.11 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय बढ़कर 6,611.83 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 6,328.44 करोड़ रुपये था।

टॉरेंट पावर बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण क्षेत्र में काम कर रही है। कंपनी की सकल स्थापित उत्पादन क्षमता 4,580 मेगावाट है। इसमें 2,730 मेगावाट गैस आधारित क्षमता और 1,488 नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है।

इसके अलावा, कंपनी की 2,979 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं विकास के विभिन्न चरण में हैं।

भाषा रमण अजय

अजय