टॉरेंट फार्मा का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 453 करोड़ रुपये पर

टॉरेंट फार्मा का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 453 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 25, 2024 / 07:16 PM IST,
    Updated On - October 25, 2024 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) टॉरेंट समूह की प्रमुख कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़कर 453 करोड़ रुपये रहा। घरेलू बाजार में अच्छी बिक्री के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

दवा कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 386 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान राजस्व बढ़कर 2,889 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,660 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने कहा कि भारत में उसका राजस्व 13 प्रतिशत बढ़कर 1,632 करोड़ रुपये रहा।

दवा कंपनी ने सितंबर तिमाही में ब्राजील, जर्मनी और अमेरिका जैसे विदेशी बाजारों में भी अच्छी बिक्री दर्ज की।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण