टॉरेंट फार्मा की प्रवर्तक ने कंपनी में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,086 करोड़ रुपये में बेची

टॉरेंट फार्मा की प्रवर्तक ने कंपनी में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,086 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - October 30, 2024 / 09:19 PM IST,
    Updated On - October 30, 2024 / 09:19 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दवा कंपनी टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स की प्रवर्तक टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स ने बुधवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये कंपनी में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,086 करोड़ रुपये में बेच दी।

बीएसई पर थोक सौदों के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स में कुल 99.44 लाख शेयर यानी 2.94 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

यह लेनदेन 3,103.07-3,104.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ। इस तरह शेयर बिक्री का कुल मूल्य 3,086.37 करोड़ रुपये हो गया।

हिस्सेदारी बिक्री के बाद टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स में प्रवर्तकों की संयुक्त हिस्सेदारी 71.25 प्रतिशत से घटकर 68.31 प्रतिशत रह गई है।

हालांकि, बीएसई पर टोरेंट फार्मास्युटिकल्स के शेयर खरीदने वाले निवेशकों का विवरण नहीं पता चल सका है।

पिछले सप्ताह टॉरेंट फार्मास्युटिकल्स ने सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 453 करोड़ रुपये हो जाने की सूचना दी थी। इसके पीछे घरेलू बाजार में मजबूत बिक्री का योगदान रहा।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय