टॉरेंट समूह का सालाना कला महोत्सव 21 नवंबर से

टॉरेंट समूह का सालाना कला महोत्सव 21 नवंबर से

  •  
  • Publish Date - November 20, 2024 / 10:26 PM IST,
    Updated On - November 20, 2024 / 10:26 PM IST

अहमदाबाद, 20 नवंबर (भाषा) विभिन्न कारोबारों से जुड़े टॉरेंट समूह ने बुधवार को कहा कि उसके वार्षिक कला महोत्सव का छठा संस्करण यहां 21 नवंबर से शुरू होगा।

टॉरेंट समूह ने एक बयान में कहा कि 15 दिवसीय सालाना महोत्सव आठ दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा।

यूएनएम फाउंडेशन के तहत एक पहल ‘अभिव्यक्ति… शहर कला परियोजना’ के तहत, नृत्य, संगीत, थिएटर और दृश्य कला सहित विभिन्न श्रेणियों में 96 कलाकार अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

इसमें कहा गया है कि इस साल आयोजन में भागीदारी के लिए 1,236 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह पिछले साल के लगभग 775 से लगभग दोगुना है।

यूएनएम फाउंडेशन की निदेशक सपना मेहता ने कहा, “यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि ‘अभिव्यक्ति’ पूरे भारत के कलाकारों के लिए पसंदीदा मंच बन गया है। यह किसी के दिल और आत्मा से आने वाली कहानी को अनूठे तरीके से व्यक्त करने का मंच बन गया है।”

उन्होंने कहा कि इस साल इस कार्यक्रम में प्रौद्योगिकी और कला का संगम भी देखने को मिलेगा। यह दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा।

भाषा रमण अनुराग

अनुराग