Top 10 self-made entrepreneurs of india | Hurun india issued list for 2024

Top 10 self-made entrepreneurs of india: लिया रिस्क, कमाया करोड़ों, लाखों को दिया रोजगार.. मिलिए भारत के 10 सबसे सफल सेल्फ-मेड उद्यमियों से

स्विगी, जो जोमैटो की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है, तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ है। स्विगी वर्तमान में 580 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 06:31 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 6:28 pm IST

Top 10 self-made entrepreneurs of india: मुंबई। हुरुन इंडिया ने हाल ही में भारत के 10 प्रमुख सेल्फ-मेड उद्यमियों की सूची जारी की है। इस सूची में जोमैटो, स्विगी और डीमार्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि जहां कई युवा उद्यमी अपने शानदार प्रदर्शन के साथ सूची में जगह बना रहे हैं, वहीं एक 69 वर्षीय अनुभवी उद्योगपति ने पहला स्थान हासिल किया है।

Read More: Year Ender 2024: मौजूदा साल के इन चुनावी उलटफेर ने बदल दी भारत की सियासी तस्वीर.. आप भी पढ़ें उन घटनाओं के बारें में

1. राधाकिशन दमानी (DMart)

डीमार्ट के संस्थापक और मालिक राधाकिशन दमानी ने 69 वर्ष की उम्र में अपनी कंपनी को इस सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंचाया है। डीमार्ट का वर्तमान वैल्यूएशन ₹3.4 लाख करोड़ है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष में ₹51,000 करोड़ का राजस्व दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष से 19% अधिक है।

2. दीपिंदर गोयल (Zomato)

फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो, जिसका वैल्यूएशन ₹2.5 लाख करोड़ है, इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इसके संस्थापक दीपिंदर गोयल ने कंपनी की वैल्यू में पिछले साल 190% की वृद्धि दर्ज की है।

Top 10 self-made entrepreneurs of india

3. श्रीहर्ष माजेटी और नंदन रेड्डी (Swiggy)

स्विगी, जो जोमैटो की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है, तीसरे स्थान पर है। बेंगलुरु स्थित इस कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ है। स्विगी वर्तमान में 580 से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है।

4. दीप कालरा और राजेश मागो (MakeMyTrip)

MakeMyTrip, जिसकी स्थापना 2000 में दीप कालरा ने की थी, इस सूची में चौथे स्थान पर है। इसका मौजूदा वैल्यूएशन ₹99,300 करोड़ है।

5. अभय सोई (Max Healthcare Institute)

अभय सोई की कंपनी Max Healthcare Institute का वैल्यूएशन ₹96,100 करोड़ है। वह इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

6. याशीष दहिया और आलोक बंसल (Policy Bazaar)

पॉलिसी बाजार, एक बीमा और वित्तीय उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटप्लेस, छठे स्थान पर है। इसका बाजार पूंजीकरण ₹78,600 करोड़ है।

Top 10 self-made entrepreneurs of india

7. भावित सेठ और हर्ष जैन (Dream11)

ड्रीम 11, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म, सातवें स्थान पर है। इसके संस्थापक भावित सेठ और हर्ष जैन की कंपनी का मार्केट कैप ₹66,500 करोड़ है।

8. नितिन कामथ और निखिल कामथ (Zerodha)

Zerodha, जो ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, इस सूची में आठवें स्थान पर है। इसकी वैल्यू ₹64,800 करोड़ है।

Read Also: Google Most Searched Movies in 2024: साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की गई ‘स्त्री 2’, गूगल ने जारी की टॉप 10 लिस्ट

9. हर्षिल माथुर और शशांक कुमार (Razorpay)

Razorpay, एक फिनटेक कंपनी, इस सूची में नौवें स्थान पर है। इसका वैल्यूएशन ₹62,400 करोड़ है।

10. फाल्गुनी नायर (Nykaa)

Nykaa की संस्थापक फाल्गुनी नायर इस सूची में 10वें स्थान पर हैं। यह एकमात्र महिला उद्यमी हैं जिन्होंने इस सूची में स्थान पाया है। उनकी कंपनी का मार्केट कैप ₹56,600 करोड़ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

भारत के टॉप 10 सेल्फ-मेड उद्यमियों की सूची में कौन-कौन हैं?

राधाकिशन दमानी, दीपिंदर गोयल, श्रीहर्ष माजेटी और नंदन रेड्डी, दीप कालरा, अभय सोई, याशीष दहिया, भावित सेठ और हर्ष जैन, नितिन कामथ और निखिल कामथ, हर्षिल माथुर और शशांक कुमार, और फाल्गुनी नायर।

डीमार्ट के संस्थापक कौन हैं और उनका वर्तमान वैल्यूएशन क्या है?

डीमार्ट के संस्थापक राधाकिशन दमानी हैं और उनकी कंपनी का वर्तमान वैल्यूएशन ₹3.4 लाख करोड़ है।

फाल्गुनी नायर ने कौन-सी कंपनी की स्थापना की है?

फाल्गुनी नायर ने Nykaa की स्थापना की है।

Zerodha का मुख्य व्यवसाय क्या है?

Zerodha एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जो निवेशकों को स्टॉक और अन्य वित्तीय उत्पादों में व्यापार करने की सुविधा प्रदान करता है।

भारत के टॉप 10 Entrepreneur की इस सूची में सबसे युवा उद्यमी कौन हैं?

श्रीहर्ष माजेटी और नंदन रेड्डी (Swiggy) और नितिन और निखिल कामथ (Zerodha) सबसे युवा उद्यमियों में गिने जाते हैं।