Tomato sold up to Rs 250/kg

टमाटर के दामों से डगमगाया घर-परिवार का बजट…! इन शहरों में 250 रुपए/किलो तक बिका टमाटर, देखें आपके शहर के रेट…

Tomato sold up to Rs 250/kg : शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं।

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 03:42 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 3:42 pm IST

Tomato sold up to Rs 250/kg : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में टमाटरों के दामों ने लोगों ने परेशानियां बढ़ा दी हैं। देशभर में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं और फिलहाल इनमें कोई कमी होती नहीं दिख रही है। कई लोग सब्जियों में टमाटर का इस्तेमाल करना भी बंद कर चुके हैं। मानसून की भारी बारिश और आपूर्ति प्रभावित होने से शनिवार को प्रमुख शहरों के खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर तक पहुंच गईं। चंडीगढ़ में तो इसके फुटकर दाम 300 से 350 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। वहीं गाजियाबाद में टमाटर 250 रुपये किलो तक बिका।

read more : महाराष्ट्र में फिर बढ़ी सियासी हलचल, मंत्रियों के साथ शरद पवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम अजित पावर 

Tomato sold up to Rs 250/kg : सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, टमाटर की अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम रही। खुदरा उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली-एनसीआर, पटना और लखनऊ जैसे चुनिंदा शहरों में 90 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट पर टमाटर बेच रही है। भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नेफेड) केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के जरिये रियायती दर पर टमाटर बेच रहे हैं।

read more : Yuzvendra Chahal को मिला धोखा, पत्नी Dhanashree वर्मा का Team India के क्रिकेटर के साथ अफेयर की चर्चा के बीच आई बड़ी खबर

Tomato sold up to Rs 250/kg

उपभोक्ता मामलों के विभाग के आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम रही जबकि अधिकतम दर 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति किलोग्राम रही। महानगरों में से दिल्ली में टमाटर 178 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। मुंबई में 150 रुपये प्रति किलोग्राम और चेन्नई में 132 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर बिक रहा था। टमाटर की सबसे ज्यादा कीमत हापुड में 250 रुपये प्रति किलो रही।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें