Tomato sale by govt of india | tomato price today

Tomato Sale by Govt: महंगाई से राहत दिलाने शुरू हुई बिक्री.. इन 16 जगहों पर सस्ते कीमत पर मिल रहा टमाटर.. आप भी उठायें फायदा

Tomato Sale by Govt: महंगाई से राहत दिलाने शुरू हुई बिक्री.. इन 16 जगहों पर सस्ते कीमत पर मिल रहा टमाटर.. आप भी उठायें फायदा

Edited By :  
Modified Date: July 29, 2024 / 03:36 PM IST
,
Published Date: July 29, 2024 3:35 pm IST

Tomato sale by govt of india: नई दिल्ली: केंद्र सरकार के अधीन सहकारी एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) ने आज 29 जुलाई से बाजार से कम दाम पर टमाटर की बिक्री शुरू कर दी है। NCCF के अनुसार दिल्ली एनसीआर की 16 जगहों पर मोबाइल वैन के जरिए सस्ती दर पर टमाटर बिक्री शुरू की गई है। जबकि, 3 मेट्रो स्टेशनों पर स्थिति स्टोर्स में भी सस्ती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की गई है।

Read More: Rahul Gandhi Speech Today in Parliament: ‘मेरे से सवाल नहीं पूछ सकते आप’ ओम बिरला से राहुल गांधी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि तमके स्पीकर

भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (NCCF) की ओर से बताया गया है कि रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री दिल्ली एनसीआर में सोमवार 29 जुलाई से शुरु कर दी गई है।

tomato price today

इन इलाकों में सस्ता टमाटर मिल रहा

Tomato sale by govt of india: सोमवार 29 जुलाई से उपभोक्ताओं को सस्ता टमाटर उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली एनसीआर के 16 स्थानों पर मोबाइल वैन भेजी गई हैं, जिनसे टमाटर की बिक्री शुरू की गई है।

जिन स्थानों पर टमाटर की बिक्री के लिए मोबाइल वैन पहुंची हैं वो इस प्रकार हैं- कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉम्पलेक्स, हौज खास हेड ऑफिस, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट, मंडी हाउस, कैलाश कॉलोनी, आईटीओ, साउथ एक्सटेंशन, मोती नगर, द्वारका, नोएडा सेक्टर 14 और सेक्टर 76, रोहिणी और गुरुग्राम सहित कई अन्य स्थानों पर टमाटर 60 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है।

Read Also: Journalists Ban in Parliament Premises: पिंजड़े में बंद पत्रकार..! संसद भवन परिसर में पत्रकारों की एंट्री पर लगी रोक, देखें वीडियो 

इन मेट्रो स्टेशनों पर भी बिक्री शुरू

Tomato sale by govt of india: एनसीसीएफ के अनुसार फिलहाल 3 मेट्रो स्टेशनों पर स्थिति आउटलेस्ट्स पर भी आज से सस्ते टमाटर की बिक्री शुरू कर दी गई है। बताया गया कि राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थिति स्टोर पर टमाटर बिक्री शुरू कर दी गई है। इसके अलावा पटेल चौक पर स्थित स्टोर और नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन पर स्थिति स्टोर के जरिए भी सस्ता कीमत पर टमाटर बेचा जा रहा है। यहां से मेट्रो यात्री और उपभोक्ता 60 रुपये प्रति किलो की कीमत पर टमाटर की खरीद कर सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp