Toll Tax Hike: 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, टोल टैक्स में इतने रुपए की होगी बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट…

Toll Tax Hike: 1 अप्रैल से महंगा होगा सफर, टोल टैक्स में इतने रुपए की होगी बढ़ोतरी, यहां चेक करें रूट चार्ज लिस्ट

  •  
  • Publish Date - March 27, 2024 / 03:08 PM IST,
    Updated On - March 27, 2024 / 03:24 PM IST

Toll Tax Hike: नई दिल्ली। अब नए वित्तीय वर्ष में हाईवे का सफर करना आपके लिए महंगा हो सकता है। हाईवे पर वाहनों को दौड़ाने से पहले आप आज इस लेख में एक बार रूट चार्ज लिस्ट चेक कर लें। बता दें कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक अप्रैल से देश सहित उत्तर प्रदेश में टोल रेट में बढ़ोतरी करने जा रही है।

Read more: Onion Price: प्याज की कीमतों में आएगी गिरावट! बफर स्टॉक के लिए सरकार खरीदेगी 5 लाख टन प्याज 

अब वाहन चालकों को देना होगा इतने रुपए का टोल

बता दें कि एनएचएआई ने एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर नई दरों पर टोल फीस की वसूली करने का निर्देश जारी किया है। यह बढ़ोतरी प्रत्येक वर्ष की जाती है। इस बार यह बढ़ोतरी 5 से 10% के बीच होगी। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ जाएगा। इससे लोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा। इनमें यूपी और बिहार के भी कई टोल रोड़ शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ से होकर गुजरने वाले करीब तीन लाख वाहन चालकों को अब ज्यादा टोल देना होगा।

NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि इन कंपनियों के कांट्रैक्ट के मुताबिक, हर साल एक निश्चित राशि से टोल दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से ईस्टर्न पेरिफेरल और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे समेत ज्यादातर टोल सड़कों पर टोल दरों में पांच फीसदी की बढ़ोतरी लागू की जाएगी।

Read more: Garhwal Lok Sabha Seat: पौड़ी गढ़वाल से बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी ने किया नामांकन, स्मृति ईरानी और सीएम धामी भी रहे मौजूद… 

पूर्णांक में होगी टोल चार्ज में वृद्धि

Toll Tax Hike: कुछ जगहों पर टोल चार्ज पांच फीसदी से ज्यादा बढ़ सकता है। दरअसल, अगर पांच प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद टोल चार्ज 63, 64 रुपये या 89, 54 रुपये होगा, तो ऐसी राशि पूर्णांक में बदल जाएगी। यानी टोल चार्ज 64 रुपये की जगह 65 रुपये, 89 रुपये की जगह 90 रुपये या इसी तरह की राशि, जो दो-तीन रुपये अधिक हो सकती है, निर्धारित की जा सकती है। इसी प्रकार यदि किसी यात्रा के लिए निर्धारित राशि 81, 51 या इसके समान है तो उसे घटाकर पूर्णांक राशि तय की जा सकती है।

वाहन पुराना टोल रेट नया टोल रेट
कार, जीप-वैन 115 125
हल्के वाणिज्यिक वाहन 190 205
बस, ट्रक 400 430
भारी वाहन 435 670
बड़े वाहन 625 820

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर वर्तमान टोल दरें

स्थान टोल                           –     चार्ज
दुहाई से डासना                  –      15 रुपये
दुहाई से बागपत                  –    60 रुपये
डासना से बागपत                –    75 रुपये

हल्के वाणिज्यिक वाहन

मेरठ से सराय काले खां 160 रुपये 250 रुपये
मेरठ से इंदिरापुरम 110 रुपये 175 रुपये
मेरठ से डूंडाहेड़ा 85 रुपये 140 रुपये
मेरठ से डासना 70 रुपये 115 रुपये
मेरठ से डूंडाहेड़ा 85 रुपये 140 रुपये
मेरठ से डासना 70 रुपये 115 रुपये

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp