Today’s latest rates of petrol and diesel : नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर असर पड़ेगा या नहीं, ये सवाल सभी के मन में होगा। 20 दिसंबर के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत जारी कर दी हैं। हर दिन की तरह 20 दिसंबर को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव जारी कर दिए हैं।
read more : अब सरकारी कर्मचारियों को इन त्योहारों पर भी मिलेगी छुट्टी, प्रशासन ने जारी किया कैलेंडर
Today’s latest rates of petrol and diesel : पिछले कुछ महीनों से कच्चे तेल में उतार-चढ़ाव का असर भारत में नहीं देखने को मिला है। देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आज भी कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला और दाम स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम मामूली बदलाव हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
पटना में पेट्रोल 108.12 रुपये और डीजल 94.86 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर
हर दिन रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट होते हैं। देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अगर बदलाव होता है तो उसे 6 बजे अपडेट करती हैं। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है।