Publish Date - August 4, 2024 / 09:36 AM IST,
Updated On - August 4, 2024 / 09:36 AM IST
नई दिल्ली: India Me Petrol ki Kimat Kya Hai महंगाई की मार झेल रही जनता को आज सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानि 4 अगस्त को पेट्रोल-डीजल के नए में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन राज्यों में इंधन की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी तेल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
India Me Petrol ki Kimat Kya Hai मिली जानकारी के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव क दौर लगातार जारी है। जारी रेट के अनुसार कच्चे तेल का दाम 77 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया है। इंटरनेशनल मार्केट में आज ब्रेंट क्रूड 76.81 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है भारत में एक बार फिर पेट्रोल—डीजल की रेट में बदलाव देखने को मिल सकता है।
मालूम हो कि पेट्रोल पर जीएसटी नहीं लगता है लेकिन, पेट्रोल का रिटेल सेलिंग प्राइस एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमिशन, वैट जुड़ने के बाद फाइनल होता है। अगर आप भी घर से बाहर गाड़ी लेकर निकल रहे हैं तो टंकी फुल करवाने से पहले पेट्रोल-डीजल का प्राइस चेक कर लेने की सलाह दी जाती है। इस आर्टिकल में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग महानगरों और शहरों में पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत की जानकारी दे रहे हैं